उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद (Umesh Pal Murder) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, 2019 में अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) के खिलाफ एक FIR दर्ज हुई थी. आरोप है कि तब अतीक ने धमकी देते हुए कहा कि वो उमेश को ऐसे मारेगा कि 15 दिन तक नेशनल टीवी पर खबर चलेगी. फिर वो दिन भी आ गया, जब इस वारदात को हकीकत की शक्ल दे दी गई. 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड हुआ.
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!