चारा घोटाला मामले में सजा के बाद लालू यादव की प्रतिक्रिया
रांची। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 139 करोड़ रुपये के चारा घोटाला मामले में पांच साल कैद की सजा सुनाई और उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सजा के बाद लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते है। लालू यादव ने लिखा, अन्याय असमानता से, तानाशाही जुल्मी सत्ता से, लड़ा हूं लड़ता रहूंगा, डाल कर आंखों में आंखें, सच जिसकी ताकत है, साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें। उन्होंने आगे लिखा, मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते है, वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते है। ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा। लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा। कोर्ट द्वारा सजा के ऐलान के बाद लालू यादव ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। लालू यादव ने कविता के अंदाज में बताया है कि वो जेल जाने से नहीं डरते हैं। क्योंकि उनके साथ जनता है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!