जरेया में पति व पत्नी किया नशा,
पत्नी की मौत, पति को पुलिस ने लिया हिरासत में,
रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के मारीडीह टोली जरेया गांव में शराबी पति व पत्नी शराब पीने के बाद पत्नी वरांगी देवी (54) हुई मौत। वहीं घटना के बाद पति काली मुण्डा उर्फ सोमा मुण्डा (58) कोे पुलिस ने लिया हिरासत लेकर कर रही पुछताछ।

घटना के गुरूवार के देर शाम है को अपने ही घर में पति काली मुण्डा व पत्नी एक साथ शराब पीने के बाद काली मुण्डा अपने मामा राणा सिंह व चाचा बोयर मुण्डा के साथ पूजा करने निकल गया। वह जब करीब रात्रि के 8बजे घर पहुंचा तो देखा की उसकी पत्नी लेटी हुई हैऔर उसकी मौत हो चुकि थी। घटना स्थल पर पहुंचे संब इंस्पेक्टर रणजीत कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर शव के आस-पास छानबीन करने के बाद शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। वहीं पति काली मुण्डा को हिरासत लेकर थाने में ले आई है।

घटना के संबंध में थानेदार इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने काली मुण्डा से घटना के संबंध में पुछताछ में एक साथ शराब पीने की बात स्वीकार की है। घटना के वक्त वरांगी देवी के साथ था, और उसके बाद वह अपने चाचा व मामा के साथ पूजा करने जरेया जाने की बात कह रहा है। वह थाने में भी अत्यधिक नशा में ही है। उन्होंने बताया कि काली दो शादी किये हुए दोनों से बच्चे है, वही दोनों पत्नी अलग-अलग रहती थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में छानबीन की जा रही है घटना के पीछे जांच की जा रही है।

