रांची। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में रांची विधानसभा के अंतर्गत अमन राय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। कमेटी के अध्यक्ष गौरव सिंह का कहना है कि देश में बंटवारे की राजनीति के विरुद्ध आज का कार्यकर्ता सम्मेलन बहुत ही बहुमूल्य एवं महत्वपूर्ण है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सिर्फ जुमलेबाजी एवं गरीबों का उपहास उड़ाने में व्यस्त है। देश के युवा अब जाग चुके हैं। अपना तो दो करोड़ नौकरियां की जुमलेबाजी चलेगी। ना ही डीजल और पेट्रोल पेट्रोल पर आगामी 2024 के चुनाव को देखते हुए निरंतर युवा कांग्रेस में बड़े रही युवाओं की भागीदारी इसका एक जीता जागता प्रमाण है कि युवा वर्ग अब भाजपा की ओछी राजनीति में फसने वाले नहीं है। मौके पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव रांची जिला के प्रभारी सत्यम सिंह, प्रदेश महासचिव मेहुल प्रसाद, प्रदेश महासचिव इमरान खान, पूर्वी सिंहभूम जिला के अध्यक्ष नीरज, हटिया विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित सिंह, अमित संदीप, शुभम, हरीश झा, प्रकाश राय, रोहित गुरुंग, सागर थापा, सीट गुरुंग, राहुल गुरुंग, कृष्णा ठाकुर, प्रथम सागर, शुभम छेत्री आदि उपस्थित थे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!