झारखंड की एक छात्रा के साथ उत्तराखंड में हैवानियत का मामला प्रकाश में आया है। प्रदेश के देहरादून में क्लेमन टाउन थाना क्षेत्र में रहकर न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही रांची की छात्रा से छात्रावास के कुक ने ही दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर लोग जुट गए और सब ने मिलकर आरोपी की जमकर पिटाई की। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने कुक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक रांची निवासी 25 साल की छात्रा क्लेमन क्षेत्र के एक छात्रावास में रहकर पिछले छह साल से परीक्षा की तैयारी कर रही है। हॉस्टल में उत्तर काशी जिला के चिन्यालीसौड़ का निवासी 55 वर्षीय उत्तमी लाल उर्फ उदय लाल छात्रावास में कुक का काम करता है। हॉस्टल की लड़कियों को खाना खिलाने और अन्य काम कर देने के कारण उत्तमी लाल सबका विश्वस्त बन गया था। उसने इसी का फायदा उठाया और रांची की छात्रा के साथ जबरदस्ती की। उत्तमी लाल शनिवार को हॉस्टल में घुसा और छात्रा को खींचकर एक कमरे में ले गया। वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। कुक ने छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया। खुद को बचाने के लिए छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी चिल्लाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
आरोप है कि इस बीच कुक ने छात्रा को इसकी जानकारी देने पर उसकी हत्या की धमकी दी। हालांकि छात्रा ने मामले की जानकारी लोगों को दी। इतना सुनकर लोगों ने कुक को पीटना शुरू कर दिया। भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस को बुला लिया और उत्तमी लाल को उसके हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने कहा, छात्रा के बयान पर कुक पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी मिली है कि कूक पहले से छात्रा पर गंदी नीयत रखता था। आरोपी ने पहले भी छेड़छाड़ की कोशिश की थी। लेकिन मामला दब गया था क्योंकि उसने हॉस्टल में सबसे माफी मांग ली थी।

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!