श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर Doranda Button Talab में हुआ आयोजन, देखें तस्वीर…
Ranchi : श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज डोरंडा स्थित बटन तालाब परिसर में पहली बार भव्य श्री गंगा आरती का आयोजन किया गया।श्री राम सेवा संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से राँची सांसद Sanjay Seth, वरिष्ठ भाजपा नेता Kunal Ajmani, समाजसेवी विजय कुशवाहा, साधू यादव व संस्था के मुख्य संरक्षक Jitendra Singh के साथ सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
संस्था के अध्यक्ष कृष्णा मिश्रा ने कहा कि श्री गंगा आरती कार्यक्रम आयोजन एक महत्वपूर्ण उद्देश्य शहर में स्थित जलाशयों का संरक्षण व उसकी स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करना है। साथ ही जो असमर्थ लोग बनारस जाकर श्री गंगा आरती नही देख सकते हैं उनको कार्यक्रम दिखाना है। कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन में अभिषेक चौबे, नीतीश पाण्डेय, माहि राय,सतीश सिंह, आकाश कुमार, सूरज गिरी, गुड्डू सिंह समेत दर्जनों लोग का सहयोग रहा।




Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!