नामकुम मे सिर चढ़ कर बोल रहे हैं अपराधी
पैसे की लेनदेन में सड्डन को मारा गया छूरा
पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं सभी आरोपी
रांची। नामकुम थाना क्षेत्र में सिर चढ़ कर बोल रहे अपराधियों ने बीती रात भुइया टोली स्थित मंदिर के बगल में जम कर मारपीट किया उसके बाद एक युवक को सरेआम छूरा मार कर घायल कर दिया,जिससे रिम्स में उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छुरेबाजी में घायल मो शहाब उर्फ सड्डन मिल्लत कॉलोनी निवासी सुहैल मिस्त्री का बेटा है,जो जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पहले घायल सड्डन का मौलाना आजाद कॉलोनी कोल सर्वे में रहने वाले अफरोज के बेटे मासूम से पैसे लेन देन को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमसें मासूम की पीटाई कर दी गयी थी। तब से अफरोज और उसके बेटे बदला लेने के फिराक मे लगे हुए थे।उसी बीच बीती रात सड्डन अपने दोस्त अरबाज वगैरह के साथ मौलाना आजाद कॉलोनी गेट के सामने भूईयां टोली मंदिर के बगल में चाय पी रहा था,जिसकी जानकारी मिलने के बाद अफरोज और उसके बेटे मासूम व ओसामा वहां पहुंंच गये,और सड्डन को पकड़ कर मारपीट करने लगे,जिसे देख वहां मौजूद राय जी बीच बचाव भी किये लेकिन उसी दौरान हमलावरों ने उसके गर्दन में चाकू से वार कर दिया गया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे बाद में नामकुम थाना की पेट्रोलिंग पार्टी उठा कर रिम्स भेज दिया।
घटना के वक्त दो थानों की पुलिस नजदीक में थी मौजूद—
घटना स्थल पर मौजूद लोगोें के मुताबिक जिस वक्त भूईयां टोली के पास दो गुटों में मारपीट व चाकू बाजी हो रही थी उस वक्त वहां पुल के एक तरफ नामकुम थाना की पेट्रोलिंग पार्टी और पीसीआर की टीम तैनात थी तो पुल के पहले लोअर बाजार की पुलिस भी खड़ी थी। उसके बावजूद बेखौफ अपराधियों ने भूईयां टोली मंदिर के पास छूरेबाजी की और पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गये। खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

