बाइक पर आये दो अपराधियों ने दशहत के लिए गोली चलाकर हुए फरार
धनबाद। हिंदुस्तान उर्वरक लिमिटेड के सिंदरी प्रोजेक्ट के एचआर हेड विक्रांत कुमार के घर पर सोमवार की रात फायरिंग हुई है। रोहड़ाबांध स्थित आवास संख्या डी-21 बाइक सवार दो युवकों ने चार राउंड गोली चलाकर फरार हो गये। अपराधियों की इस फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जिस समय घटना हुई, उस समय एचआर हेड अपने कार्यालय में थे। विक्रांत कुमार ने बताया कि बाइक सवार जब फायरिंग कर रहे थे। तब उनकी पत्नी घर के बरामदे में बच्ची के साथ बैठकर आग ताप रही थी। उन्होंने बताया कि दोनों युवक बाइक से आए और चिल्लाकर बोले कि विक्रांत कहां है, बाहर निकालो, उसे गोली मारनी है। इसके बाद अपराधियों ने घर के सामने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर वह बच्ची को लेकर घर के अंदर घुस गई और दरवाजा बंद कर लिया। विक्रांत कुमार ने बताया कि हमें पत्नी ने फोन कर फायरिंग की घटना के बारे में जानकारी दी। विक्रांत ने बताया कि उसकी पत्नी ने उससे कहा कि अभी घर मत आइए। अपराधी गाली गलौच और फायरिंग कर रहे हैं। इसके बाद विक्रांत ने इसकी सूचना सिंदरी पुलिस को दी। उसके बाद घर वे आए। सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से तीन खोखे और एक कारतूस बरामद हुआ है। विक्रांत ने पुलिस को बताया कि पत्नी ने फोन किया था। तब उन्होंने भी दो राउंड फायरिंग की आवाज सुनी थी।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!