धनबाद। तोपचांची के वाटर बोर्ड के शान ए पंजाब होटल की किचन में अचानक आग लगने से लाखों की नुकसान हुई है। आग गुरूवार रात करीब 10:45 लगी। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। आग के कारण होटल में खाना खा रहे ग्राहकों के बीच अफरा तफरी मच गई। शोरगुल के साथ लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। होटल में खाना खा रहे लोगों ने बताया कि होटल के किचन में गैस लीक होने से आग लगी है। आग लगने के बाद हवा चलने के कारण आग की लपटें काफी तेज उठ रही थी।
हालांकि आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इस आगलगी से लाखों की संपत्ति जलकर राख हुआ है। सूचना मिलते ही आस पड़ोस के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। ग्रामीणों और होटल कर्मियों की सूझबूझ और कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पा लिया गया। होटल में लगी आग की सूचना के बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई। आग पर काबू पा लेने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!