अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ परफॉर्मेंस में अक्षय कुमार का योगदान? फैन ने किया खुलासा

by PragyaPragya
'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस के पीछे अक्षय कुमार का हाथ? फैन ने दुनिया के सामने खोला राज | Akshay Kumar reacted To Tees Maar Khan Meme After Fan Credits Him For Akshaye Khanna Dhurandhar Performance

अक्षय कुमार का पुराना वीडियो हुआ वायरल

मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो छाया हुआ है जिसमें अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। इस वीडियो का कारण है अक्षय खन्ना की नई फिल्म **’धुरंधर’** में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को लेकर मिली प्रशंसा। दर्शकों को अक्षय खन्ना का किरदार, एक पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत, काफी पसंद आ रहा है। इसी बीच, फैंस ने 2010 की फिल्म **’तीस मार खान’** का एक पुराना सीन साझा किया है जिसमें अक्षय कुमार का किरदार ठग था जो एक निर्देशक बनकर सुपरस्टार आतिश कपूर, यानी अक्षय खन्ना, को अपनी फिल्म में कास्ट करने आता है।

पुराना सीन और नया मजाक

इस सीन में अक्षय का आत्मविश्वास झलकता है जब वे कहते हैं, ‘मैंने तुम्हें ढूंढ निकाला है, तुम बहुत बड़ा एक्टर बनोगे!’ अब जब **’धुरंधर’** सफल हो रही है, फैंस इसी सीन को शेयर करके मजाक कर रहे हैं कि अक्षय ने सचमुच अक्षय खन्ना को ‘डिस्कवर’ कर लिया था। एक फैन ने लिखा, ‘थैंक यू डायरेक्टर साहब, देश को इतना शानदार एक्टर देने के लिए।’ वहीं, कई कमेंट कर रहे हैं कि ‘अक्षय सर को क्रेडिट दो, इन्होंने ही अक्षय खन्ना को लॉन्च किया था!’

अक्षय का मजेदार जवाब

इस वायरल मीम्स को देखकर अक्षय कुमार भी हंस पड़े। उन्होंने आज शुक्रवार को उस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा, ‘कभी घमंड नहीं किया भाई… कभी घमंड नहीं किया।’ अक्षय का यह मजेदार जवाब इंटरनेट पर तेजी से फैल गया। फैंस उनकी विनम्रता और ह्यूमर की काफी तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा, ‘खिलाड़ी सर का स्वैग ही अलग है’, तो वहीं एक अन्य ने कहा, ‘इतना बड़ा सुपरस्टार फिर भी घमंड जीरो!’

15 साल बाद फिर से छाया पुराना सीन

याद रहे कि **’तीस मार खान’** ने रिलीज होने के समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन 15 साल बाद उसका एक सीन फिर से दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है। अक्षय खन्ना लंबे समय बाद किसी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं और उनकी अदाकारी की हर जगह प्रशंसा हो रही है। सेलेब्रिटीज से लेकर आम दर्शक तक उनके किरदार की सराहना कर रहे हैं। अक्षय कुमार का यह मजेदार अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि वे न केवल फिल्मों में बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। फैंस अब मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं, ‘अक्षय सर, अगली फिल्म में किसी और एक्टर को डिस्कवर कर दो, हम तैयार हैं!’

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

Your Opinion on this News...

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More