Table of Contents
आधी रात कर रहे हैं इंस्पेक्शन
एएसआई समेत कई जवान सस्पेंड
रांची। राजधानी समेत राज्य में बिगड़ रही लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नाराज़गी और फटकार का असर अब दिखने लगा है। कल देर रात डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी किशोर कौशल ने कई इलाकों में खुद इंस्पेक्शन कर ड्यूटी में लापरवाह एक एएसआई और तीन जवानों को सस्पेंड कर दिया है। यह तीनों पुलिसकर्मी पीसीआर में तैनात थे। इस दौरान डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को डीआईजी ने कई दिशा-निर्देश भी दिए है।जांच के दौरान हटिया डीएसपी राजा मित्रा, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
Video Player
ड्यूटी में सोते मिले एएसआई व चालक सस्पेंड
पीसीआर-7 में तैनात एएसआई व चालक सोते मिले अमरावती काम्प्लेक्स के पास देर रात चेकिंग के दौरान अमरावती कॉम्प्लेक्स के पास पीसीआर-7 में तैनात एएसआई शिवलाल मुर्मू और चालक जयनाथ महतो सोते मिले। इस दौरान दोनों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। वहीं, पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
पीसीआर खड़ी कर सो रहा था हवलदार
चेकिंग के दौरान नामकुम रेलवे स्टेशन के पास पेट्रोल पंप के पास पीसीआर -19 में तैनात हवलदार दिनेश प्रसाद मंडल सोते मिले। जिसके बाद दिनेश प्रसाद मंडल को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया गया है। वहीं, पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश मिला है।

