सरायकेला। आदित्यपुर टोल ब्रिज मोड़ पर आज सुबह एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। टोल ब्रिज मोड़ पर अनियंत्रित ट्रेलर ने स्कूटी सवार को रौंद डाला। जिससे स्कूटी के साथ स्कूटी सवार के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद वहां उपस्थित लोगों ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और पहले जमकर पिटाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची कदमा थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक स्कूटी सवार की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि आदित्यपुर टोल ब्रिज के निकट अनियंत्रित ट्रेलर संख्या एनएल 01ॠ 3027 ने स्कूटी सवार को पीछे से धक्का मार दिया और स्कूटी के साथ चालक को भी रौंद डाला है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!