बेटे असद के जनाजे में अतीक का शामिल हो पाना मुश्किल

by Aaditya HridayAaditya Hriday

अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार की दोपहर यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया. एसटीएफ की झांसी के पारीछा डैम के पास असद और गुलाम से मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों मारे गए. उमेश पाल मर्डर केस में ही दोनों वांछित अपराधी थे, जिनके ऊपर यूपी पुलिस ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.

अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार की दोपहर यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया. एसटीएफ की झांसी के पारीछा डैम के पास असद और गुलाम से मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों मारे गए. उमेश पाल मर्डर केस में ही दोनों वांछित अपराधी थे, जिनके ऊपर यूपी पुलिस ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. उमेश पाल 2005 में हुए राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह थे.

उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. माना जा रहा है कि असद के शव को देखने के लिए अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पहुंच सकती हैं. ऐसे में उसके सरेंडर की भी चर्चा है. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम है. शाइस्ता वेश बदलकर जनाजे में शामिल हो सकती है. पुलिस ने शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए तैयारी कर ली है. उस पर नजर रखने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में तैनात करने की तैयारी है. उधर, अतीक अहमद ने पुलिस को दिए बयान में मान लिया है कि उसने ही जेल से उमेश पाल के हत्याकांड की साजिश रची थी.

असद का शव अतीक के पुस्तैनी घर में रखा जाएगा

असद के शव को अतीक के पुस्तैनी घर के आगे कसारी-मसारी के कब्रिस्तान और गुलाम को तेलियरगंज के कब्रिस्तान में भारी सुरक्षा के बीच सुपुर्दे खाक कर दिया जाएगा. असद के शव को पहले घर पर रखा जाएगा उसके बाद उसका जनाज़ा भारी भीड़ के साथ कसारी मसारी के कब्रिस्तान ले जाया जाएगा. इस कब्रिस्तान में अतीक के पिता हाजी फ़िरोज़ अहमद और उसकी मां की भी कब्र है. उसी कब्र के नज़दीक असद के शव को दफन किया जाएगा. लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए चकिया इलाके के आसपास और कब्रिस्तान के नजदीक बैरिकेडिंग की गई है.

पुलिस ने रात में ही शुरू की बैरिकेडिंग

अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम के शवों को भारी सुरक्षा के बीच झांसी से प्रयागराज रवाना किया गया. करीब 25 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में असद और गुलाम के शव को प्रयागराज लाया जा रहा है. आज प्रयागराज में धूमनगंज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में असद को दफन किया जाएगा. पुलिस ने चकिया तिराहे से कब्रिस्तान तक बैरिकेडिंग के लिए रात से ही तैयारी शुरू कर दी थी. इन तैयारियों के बावजूद असद के जनाजे में अतीक के शामिल होने पर सस्पेंस अभी भी बना है. अतीक ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी दी है जिसपर आज सुनवाई है.

अतीक की याचिका पर आज होगी सुनवाई

अतीक अहमद ने असद के जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक की अर्जी पर कोर्ट में आज सुनवाई होगी. अतीक ने पिता के रूप में असद के जनाजे में शामिल होने के लिए अर्जी दी है. अतीक के वकीलों ने बताया कि 14 अप्रैल को अवकाश होने की वजह से बेंच को इस मामले में सुनवाई का अधिकार नहीं था. इसलिए आज इस पर सुनवाई होगी. वकीलों की ओर से बताया गया कि जब अतीक के पिता फिरोज अहमद की मौत हुई थी, उस समय भी अतीक जेल में ही बंद था और उन्हें पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए अनुमति दी गई थी.

असद का शव देखने पहुंच सकती है अतीक की पत्नी

पुलिस को इनपुट मिले हैं कि असद के शव को देखने के लिए अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पहुंच सकती हैं. ऐसे में उसके सरेंडर की भी चर्चा है. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम है. शाइस्ता वेश बदलकर जनाजे में शामिल हो सकती है. पुलिस ने शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए तैयारी कर ली है. उस पर नजर रखने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में तैनात करने की तैयारी है. उधर, अतीक अहमद ने पुलिस को दिए बयान में मान लिया है कि उसने ही जेल से उमेश पाल के हत्याकांड की साजिश रची थी.

देर रात प्रयागराज से शव रवाना किए गए

पोस्टमार्टम के 24 घंटे बाद आज रात करीब डेढ़ बजे झांसी से दोनों की बॉडी प्रयागराज लाया जा रहा है. दो वाहनों में असद और गुलाम की बॉडी को ले जाया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की गाड़ियां भी शव वाहन के साथ चल रही हैं. असद और शूटर गुलाम के शव परिजनों के बजाय रिश्तेदारों को सौंपे गए हैं. पुलिस का कहना है कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

असद और गुलाम के शव परिजनों को सौंपे गए

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके गुलाम की बॉडी को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों की बॉडी को प्रयागराज ले जाया जा रहा है. प्रयागराज के कसारी-मसारी इलाके में मौजूद कब्रिस्तान में अतीक के बेटे असद की कब्र खोदी गई है. अतीक के माता-पिता की कब्र के पास ही बेटे असद को भी दफनाया जाएगा.

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

Your Opinion on this News...

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More