पासवा का प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से
रांची। झारखंड प्रदेश पासवा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला। उन्हें शिक्षक समारोह के सम्मान के रूप में मोमेंटों भेंट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें नर्सरी से उपर के बच्चों का स्कूल खोलने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव, महासचिव डा.राजेश गुप्ता छोटू, अरविंद कुमार एवं रांची महानगर प्रभारी डा.सुषमा केरकेट्टा ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आग्रह किया कि दिसंबर महीने में ही नर्सरी से ऊपर के बच्चों के स्कूल संचालन की अनुमति दी जाए। क्योंकि दिसंबर महीने में कम ही स्कूल खुलते हैं। ऐसे में 10 दिन दिसंबर में स्कूल खोलकर कोरोना संक्रमण के प्रभाव का मूल्यांकन भी कर सकते हैं। और फिर स्थितियां अगर सामान्य रहे तो जनवरी से पूरी तरह से स्कूल खोल देना चाहिए। किशोर शाहदेव एवं डा.राजेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि 2019 में रघुवर दास द्वारा आरटीई के मूल कानून में किए गये संशोधन को निरस्त करने और मान्यता के लिए 25000 रूपए का चालान एवं एक लाख रुपए एफडी की व्यवस्था समाप्त करने की मांग की। नेताओं ने आठवीं क्लास के लिए पासवर्ड दिए जाने की भी मांग की है। ताकि किसी भी बच्चों को परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सके। मुख्यमंत्री ने पासवा के अनुरोध को गंभीरता पूर्वक सुना है और इस पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!