रांची के स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे से युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान दानिश इस्लाम के रूप में हुई है। वह सिमडेगा जिले के बानो का रहने वाला था और रांची की एक जींस फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। (Dead Body found in a hotel in Ranchi)
युवती के साथ होटल में रुका था दानिश
मिली जानकारी के अनुसार दानिश 6 जनवरी को एक युवती के साथ होटल के कमरे में ठहरा था। युवती ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह बाथरूम में थी। जब वह बाहर आई तो देखा कि दानिश ने आत्महत्या कर ली है। शोर मचाने पर होटल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दानिश की मौत हो चुकी थी। (Dead Body found in a hotel in Ranchi)
पिता ने जताई साजिश की आशंका
मृतक के पिता सरवर ने चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि होटल मालिक और कर्मचारियों ने दानिश को आत्महत्या के लिए उकसाया हो सकता है। आवेदन में उन्होंने पुलिस से मामले की गहराई से जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है। (Dead Body found in a hotel in Ranchi)
यह भी पढ़े… दर्दनाक हादसा: मकान में लगी आग, जिंदा जले चार लोग…

