प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की हुई ज्वायंट ब्रीफिंग, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
रांची। मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आज फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल की देखरेख में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रियल टाइम बेसिस पर दुहराया गया। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट सलामी ली। परेड पार्टियों को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिये गये। आला अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा भी लिया गया एवं बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का समादेशन एसपी शर्मा, मेजर, सेना करेंगें। श्रीमती अंकिता राय, पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) परेड का द्वितीय समादेशन करेंगी।
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की हुई ज्वायंट ब्रीफिंग
फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग की हुई। इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्तादेश के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभायें, ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य का निर्वहन करें। वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को निर्देशित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में ये प्लाटून लेंगे हिस्सा
सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी , छत्तीसगढ़ पुलिस, झारखंड जगुआर, जैप-1, जैप-2, जैप-10, डीएपी (पुरुष) डीएपी (महिला), गृहरक्षा वाहिनी, एनसीसी (ब्वॉयज) और एनसीसी (गर्ल्स) शामिल है।
इन बैंड पार्टियों की होगी धून
सेना का बैंड, जैप-1 बैंड, जैप 10 बैंड और गृहरक्षा वाहिनी बैंड शामिल है।

