मगरमच्छ ने मसाज करवाया लड़की से

by Aaditya HridayAaditya Hriday

मगरमच्छ एक ऐसा जीव है जो अगर टीवी पर दिख जाए या फिर बंद पिंजड़े में भी दिखाई दे रहे है तो इंसान को डर एक समान नहीं लगने लग जाता है। पर सोचिए कि अगर वही मगरमच्छ ठीक आपके सामने आ जाए तो क्या होने वाला है? बेशक डर के मारे आपकी हालत खराब हो जाएगी और आप अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग जाएंगे। पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (woman gave massage to crocodile) हो रहा है इसमें एक लड़की, बिना मगरमच्छ से डरे उसे मसाज करती हुई दिखाई दे रही है। उसकी इस हरकत के साथ-साथ उसका ग्लैमरस अंदाज भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

महिला ने किया मगरमच्छ का मसाज: वायरल वीडियो में एक महिला बोल्ड कपड़ों में घुटनों पर बैठी दिखाई दे  रही है। उसके पास एक विशाल मगरमच्छ है जिसे देखकर आपको यही लगेगा कि वो अचानक ही हमला कर देगा। पर महिला बिना डरे उस मगरमच्छ को मसाज करती दिखाई दे रही है। कभी वो उसके सिर को सहलाती है तो कभी उसकी पूंछ को। कभी वो उसकी पीठ पर हाथ फेरती है तो कभी उसके हाथों पर। जानवर हल्का सा सिर हिलाता हुआ नजर आ रहा है पर उसके बावजूद भी टस से मस नहीं होता।

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

Your Opinion on this News...

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More