रांची 08 अप्रैल 2022 वार्ड 11 की पार्षद रंजू सिंह ने विद्यार्थियों के बीच नि:शुल्क स्कूल बैग बांटा। वितरण कांटा टोली चौक स्थित स्कूल में किया गया। सरकार के के द्वारा शिक्षा के लिए चलाई जा रही योजना मध्यान भोजन एवं छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की और से कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल बैग दिया रहा है। इससे अधिक से अधिक बच्चे स्कूलों के प्रति आकर्षित होंगे एवं राज्य के साक्षरता दर में क्रमिक रूप से इजाफा होगा।

इस पर पूर्व पार्षद अभय सिंह ने कहा हर बच्चे को शिक्षा हासिल करनी चाहिए इससे वे अपना और देश का भविष्य बेहतर कर सकते हैं। मौके पर मौजूद प्रिंसिपल बीटूंग सुधर्म, पूर्व पार्षद अभय सिंह, पार्षद सहयोगी सदाम कुरैशी सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!