नक्सलियों से पहली बार बरामद हुआ खतरनाक 40 एमएम एचई ग्रेनेड
एके-47 में फिट कर नक्सली 400 मीटर दूर तक फैला सकते थे तबाही

रांची। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले झारखंड को दहलाने की एक बड़ी साजिश को झारखंड पुलिस ने आज नेस्तनाबूद कर दिया। लातेहार के केरी जंगल से पुलिस ने 30 अत्याधुनिक शक्तिशाली विस्फोटक 40 एमएम एचई ग्रेनेड बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने प्रतिबंधित हथियार एके-47, एसएलआर और इंसास राइफल के अलग अलग किए हुए पार्ट-पुर्जों को बरामद किया है। इसके अलावा अलग-अलग हथियारों के हजारों राउंड गोली बारूद बरामद किए गए हैं।
कहां से आए इतने अत्याधुनिक मारक हथियार

नक्सलियों से पहली बार बरामद 40 एमएम एचई ग्रेनेड जैसे शक्तिशाली विस्फोटक से झारखंड पुलिस सकते में है। इस विस्फोटक से नक्सली 400 मीटर दूर तक स्थित किसी संवेदनशील प्रतिष्ठान, पुलिस थानों अथवा किसी पुलिस वाहन को भारी क्षति पहुंचा कर तबाही फैला सकते थे। झारखंड पुलिस अब इस तफ्तीश में जुटी है कि इतनी अत्याधुनिक हथियार उग्रवादियों के पास कहां से आए और वह इसका क्या उपयोग करने वाले थे। बहरहाल इस व्यापक पैमाने पर बरामदगी के लिए झारखंड पुलिस और उसके जवान बधाई के पात्र हैं। छापामारी टीम में लातेहार एसडीपीओ अजीत कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, एसआई नीतीश कुमार, एसआई कुबेर साहू, बालूमाथ थाना रिजर्व गार्ड, सैट आर्म्ड फोर्स 208 और 204 के जवान शामिल थे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!