रात के अंधेरे में पकड़ा गया कोयला माफिया! ट्रक और JCB के साथ बड़ा खुलासा

by Aaditya HridayAaditya Hriday
coal smuggling Jharkhand, illegal coal loading truck JCB, Ranchi coal mafia, MCC police raid, झारखंड कोयला तस्करी न्यूज़, मैक्लुस्कीगंज छापेमारी खबर, JCB कोयला लोड

मैक्लुस्कीगंज में अवैध कोयला तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस ने जब्त किए वाहन – आरोपी फरार

मैक्लुस्कीगंज (रांची): गुप्त सूचना पर मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने गुरुवार देर रात हैसालोंग गांव में ईंट भट्ठा के पास छापेमारी कर अवैध कोयला लोड करते ट्रक और जेसीबी को जब्त किया है। पुलिस की यह कार्रवाई अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।


🚓 रात 1:30 बजे चली पुलिस की दबिश, मौके से भागे आरोपी

पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार साव के अनुसार, रात्रि लगभग 1:30 बजे जब टीम शिवपूजन साहू उर्फ डब्बू के ईंट भट्ठा के पास पहुंची, तो वहां भारी मात्रा में अवैध कोयला ट्रक में लोड किया जा रहा था, जिसे जेसीबी मशीन से चढ़ाया जा रहा था।


🔍 जब्त हुए वाहन:

  • 🚛 ट्रक नंबर – CG04QE 2919
  • 🚜 जेसीबी नंबर – JH19B 0041
coal smuggling Jharkhand, illegal coal loading truck JCB, Ranchi coal mafia, MCC police raid, झारखंड कोयला तस्करी न्यूज़, मैक्लुस्कीगंज छापेमारी खबर, JCB कोयला लोड

👤 इनके खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी:

  • शिवपूजन साहू उर्फ डब्बू (ग्राम हैसालोंग)
  • सोनू उर्फ अबरार खान (सिमरिया, चतरा)
  • ट्रक और जेसीबी के मालिक व चालक

हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


🕵️‍♂️ जांच अधिकारी नियुक्त, सोनू का नाम फिर से चर्चा में

अनुसंधान की जिम्मेदारी सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार मंडल को सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक, सोनू नामक व्यक्ति लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध कोयले की तस्करी कर रहा है। पुलिस अब उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है।


⚠️ लगातार बढ़ रही है तस्करी की घटनाएं

मैक्लुस्कीगंज क्षेत्र में अवैध कोयले का धंधा अब एक संगठित नेटवर्क का रूप ले चुका है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

Your Opinion on this News...

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More