
कई दिनों से हो रही बारिश से गोबर सड़क पर बहने स्थानीय लोगों का चलना हुआ दूभर
रांची। कई दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमााव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। शहर के कई क्षेत्रों में कीचड़ और सड़कों पर नाली का पानी बहने से नागरिक परेशान है। इधर, रांची गौशाला के पीछे रहने वाले लोगों के समक्ष नई परेशानी उत्पन्न हो गयी है। लगातार हुई बारिश से गौशाला का गोबर पानी के साथ बहकर पिछले गेट से सड़क पर बहने लगा। इससे सड़क के साथ नालियां जाम हो गयी। पूरी सड़क गोबर से भर गया। जिससे इस सड़क पर चलना दूभर हो गया। कुछ देर बारिश रूकने पर गोबर सुखने से थोड़ी राहत मिलती है। लेकिन फिर रूक रूक कर बारिश होने से गोबर गिला होकर सड़क पर बहने लगती है। इससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गौशाला का गोबर सड़क पर बहने से पिछले तीन दिनों से हमलोगों का चलना फिरना दूभर हो गया है। खास कर स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गो को ज्यादा परेशानी हो रही है।
स्कूली बच्चों को जूतें खोल कर जाना पड़ रहा है
लोगों ने बताया कि उनके बच्चें स्कूल बस पकड़ने के लिए हरमू रोड जाते है। बहुत से ऐसे परिवार है जिनके पास वाहन नहीं है। तो ऐसे बच्चें स्कूल यूनिफार्म के जूते उतार कर खाली पैर सड़क तक जाते है। फिर वहां पैर धोकर जूते पहनते है। इसी तरह महिलाओं को भी आने जाने में बहुत समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है।
गौशाला प्रबंधक का कहना है नगर निगम साफ करेगा
स्थानीय लोगों ने जब गौशाला प्रबंधन से गोबर को सड़क से हटाने या फिर सड़क पर बहने से रोकने का अनुरोध किया। तो उनका जवाब था कि इस बारिश में हमलोग गोबर को कैसे रोक सकते है। रही बात सड़क पर गोबर बहने की तो सफाई के बारे में नगर निगम से बात किजीए। नगर निगम ही साफ सफाई करेगा।
नगर निगम कर रहा है साफ
सांसद संजय सेठ के निर्देश के बाद नगर निगम के कर्मी हरकत में आये और कुछ कर्मचारियों को सफाई के कार्य में लगाया। जिसका सहयोग पूर्व पार्षद सुनील यादव कर रहे है। कर्मियों के द्वारा सफाई करने के बाद सड़क साफ हो गयी और लोगों को राहत मिली।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!