Home » मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया दिलीप तिर्की का सम्मान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया दिलीप तिर्की का सम्मान

by Vidya Singh
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हवलदार को सेवानिवृत्ति पर किया सम्मानित, दिलीप तिर्की 25 वर्षो से CM हाउस में थे तैनात

📌 गांडीव लाइव डेस्क:

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके रोड पर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में विशेष शाखा के हवलदार दिलीप तिर्की को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें पुष्प गुच्छ, शॉल और छाता भेंटकर उनके समर्पण और निष्ठा के लिए सराहना की।

40 वर्षों की सेवा का अहसास 🕊️

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिलीप तिर्की का कार्यकाल अत्यंत अनुकरणीय रहा है। उन्होंने राज्य की सेवा में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ योगदान दिया है। ऐसे कर्मठ और समर्पित व्यक्तियों का योगदान हमेशा याद रहेगा। दिलीप तिर्की 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हुए हैं। अपनी लगभग 40 वर्षों की सेवा के दौरान, उन्होंने विभाग और राज्य के प्रति अपनी कार्यकुशलता और ईमानदारी से कार्य किया। वर्ष 2000 से वे मुख्यमंत्री आवास में तैनात रहे और निरंतर अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More