📌 गांडीव लाइव डेस्क:
रांची: विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाग लिया। मोरहाबादी में पंजाबी-हिंदू समुदाय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पारंपरिक तरीके से तीर-धनुष के साथ रावण का दहन किया। मुख्यमंत्री ने अरगोड़ा में भी रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत की। उनके साथ मंत्री राधाकृष्ण किशोर और जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे समेत कई अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।

