गुमला। गुमला में पशु तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं। पशु तस्करों की गिरफ्तारी चक्रधरपुर-सोनुआ मार्ग पर पदमपुर गांव में हुई है। इसी गांव के पास से पशु तस्करी करते पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस रास्ते से पशु तस्करी हो रही है। चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा., मंगलवार रात को पुलिस अधीक्षक चाईबासा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। पश्चिम बंगाल के कुछ पशु तस्कर चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पशु को तस्करी कर रहे हैं। चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर से बांझीकुसूम होते हुए कुदलीबाड़ी के रास्ते से बंगाल ले जाने वाले थे। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गयी। सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपील चौधरी ने इस टीम का गठन किया। नेतृत्व थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार कर रहे थे। पदमपुर गांव में छापामारी कर गौवंशीय पशु की तस्करी एवं परिवहन करते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 102 गौवंशीय पशु, चार लाख 98 हजार रुपये नगद, एक मारुति कार, 10 मोटरसाईकिल एवं स्कूटी, तीन मोबाईल फोन के साथ पकड़ा गया। गौवंशीय पशु की तस्करी में बंगाल के पुरूलिया निवासी 24 वर्षीय जाहिद शेख, पश्चिम सिंहभूम जिला के सोनुआ निवासी 39 वर्षीय मनकिशोर प्रधान, टोकलो थाना क्षेत्र के ओरूवां गांव निवासी 40 वर्षीय मुन्ना पाड़ेया, चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के मेरमेरा गांव निवासी 31 वर्षीय विजयत पुरती, मेरमेरा गांव निवासी 43 वर्षीय संतोष प्रधान को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!