हजारीबाग के इचाक थाना की पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने प्रेस वार्ता कर दो लुटेरों के गिरफ्तारी के बारे में किया खुलासा । बताया गया कि रांची जिले के हिंदपीढी थाना क्षेत्र के रहने वाले वाहन चालक का टाटा मांजा वाहन को अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा दस सितंबर को रात्रि में नेशनल पार्क के पास से लूट किया गया था । इस संबंध में लिखित आवेदन के आधार पर इचाक थाने में आवेदन दर्ज किया गया था जिसके उपरांत कांड अनुसंधान एवं छापेमारी के क्रम में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है । बता दें कि दोनों लुटेरे बिहार के रहने वाले हैं । साथ ही साथ लूटी गई टाटा मांजा वाहन को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है । दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं । बताया जाता है कि रिवाल्वर का भय दिखाकर 10 सितंबर को वाहन चालक से नेशनल पार्क के समीप वाहन की लूट की गई थी जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया था ।

