Home » गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा

गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा

by Aaditya Hriday

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 356वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफेरी

रांची। श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 356वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज से प्रभातफेरियों की शुरूआत हुई। गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा शुरू की गयी प्रभातफेरी सुबह 6 बजे गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊड़ी गेट से निकली। इसके बाद भगवान दास गाबा, सुंदर दास मिड्ढा, द्वारकादास मुंजाल के आवास से होते हुए ऋषिकेश भवन और जीतू काठपाल, ओमप्रकाश बरेजा, सुभाष मिढ़ा, लक्ष्मण अरोड़ा, पुरुषोत्तम थरेजा एवं भगत सिंह मिढ़ा की गलियों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंचकर विसर्जित हो गई। सत्संग सभा की कीर्तन मंडली ने भक्ति भाव से गोविन्द मिलन की ऐहो तेरी बरिया…। भजो गोविन्द भूल मत जाओ मानस जनम का एही नाओ… और वह परगटयो पुरख भगवंत रूप गुर गोविंद सूरा…जैसे शबद गायन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की। मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की रस्म अदा की। श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ सफाई कर तथा फेरी मे शामिल गुरुरुप साध संगत का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रभात फेरी मे अर्जुन दास मिढा, जीवन मिढा, मोहन काठपाल, हरगोविंद सिंह, अशोक गेरा, प्रकाश गिरधर, रमेश पपनेजा, सुंदर दास मिढा, इंदर मिढा, पाली मुंजाल, गुलशन मिढ़ा, हरीश तेहरी, अमर मदान, रौनक ग्रोवर, जगदीश मुंजाल, किशन गिरधर, कमल मुजांल, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, पवनजीत खत्री, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, महेंद्र अरोड़ा, जीतू काठपाल, गौरव मिढ़ा, रमेश तेहरी, भगवान दास मुंजाल, अश्विनी सुखीजा, कमल अरोड़ा, रमेश गिरधर, प्रताप तलेजा, उमेश मुंजाल, सुरजीत मुंजाल, हरविंदर सिंह, छोटु सिंह, वंश डावरा, मोहित झंडई,अमन डाबरा, बीबी प्रीतम कौर, बबली दुआ, गीता कटारिया, उषा झंडई, शीतल मुंजाल, गुड़िया मिढ़ा, सुषमा गिरधर, बबीता पपनेजा, नीता मिढा, इंदु पपनेजा, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर, रूपा मिढ़ा, दुर्गी मिढा, शांति सरदाना, खुशबू मिढा, रानी तलेजा, बंसी मल्होत्रा, मनौरी काठपाल, सावित्री दुआ, अमर मुंजाल, सपना काठपाल, श्वेता मुंजाल, विमला मिढ़ा, मीना गिरधर, अमर बजाज तथा गूंज काठपाल समेत सैकड़ों शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More