धनबाद | झरिया में गुरुवार आधी रात के बाद फिर गोली चलने की घटना सामने आई है. इस दौरान एक महिला घायल हो गई है. घटना झरिया थाना क्षेत्र के लोवर चौथाई कुली बाउरी मुहल्ला की है. बाइक सवार अपराधियों ने सिंह मेंशन समर्थक धनंजय के घर की ओर गोली चलाई थी लेकिन गोली साठ वर्षीय महिला शकीना खातून के कंधे मे लगी. यह महिला रात को पानी भरने के मकसद से नल देखने गई थी। घायल शकीना को आनन फानन मे उसके स्वजनों ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) मे भर्ती कराया. इस घटना के बाद एक बार फिर झरिया में तनाव बढ़ गया है. यहां बता दें कि गुरुवार को सुबह झरिया के सिंह नगर में सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष के बाद देर रात लोवर चौथाई कुली बाउरी मुहल्ला मे गोली चली.
इस घटना को स्थानीय लोग गुरुवार को सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष से जोड़ रहे हैं क्योंकि जिस जगह शकीना पर गोली चली है. वहां से महज तीस मीटर की दूरी पर ही सिंह मेंशन समर्थक धनंजय यादव का घर है. कयास लगाया जा रहा है कि बाइक सवारों ने धनंजय के घर की ओर गोली चलाई थी. जो इस महिला को लग गई. गोली चलने की सूचना पाकर झरिया और धनसार पुलिस घटनास्थल पहुंची. स्वजनों से मामले की जानकारी ली.
इधर, घटना के बाद जख्मी शकीना के पुत्र नइम अंसारी ने बताया कि यहां प्रतिदिन नल देर रात खुलता है. रात करीब बारह बजे मेरी मां नल देखने गई. तभी एक बाइक सवार गोली चलाकर फरार हो गया. गोली मां के बाएं कंधे पर लगी. हम लोगों की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. इस परिवार के लोग भी इस मामले को गुरुवार सुबह की घटना से जोड़ रहे हैं. बताते चलें कि शकीना अपने छह पुत्र शाहिद, कमाल, नइम, सुल्तान और ताज के साथ रहती है. गोली लगने के बाद वह घायलावस्था मे घर पहुंची, जहां उसके स्वजन ने अस्पताल भेजा.
घटना पर झरिया के इंस्पेक्टर पीके झा ने कहा है, गोली किसने और किस उद्देश्य से चलाई, इस मामले की तहकीकात कर रहे हैं. जिसने ऐसी घटना को अंजाम दिया उसे जल्द दबोच लिया जाएगा