Home » बोकारो मुठभेड़ में अब तक 9 नक्सली ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज; भारी मात्रा में हथियार बरामद

बोकारो मुठभेड़ में अब तक 9 नक्सली ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज; भारी मात्रा में हथियार बरामद

by Aaditya Hriday
बोकारो नक्सली मुठभेड़, झारखंड नक्सल हमला, लुगू पहाड़ एनकाउंटर, बोकारो की ताजा खबर, झारखंड की बड़ी खबर, नक्सली हमला बोकारो, झारखंड पुलिस कार्रवाई,Bokaro Naxal encounter, Jharkhand Naxalite attack, Lughu Pahad encounter news, latest news from Bokaro, Jharkhand breaking news, anti-naxal operation Jharkhand, security forces vs naxals, Bokaro me naxali encounter, Jharkhand ki badi khabar, Lughu pahad firing news, Jharkhand naxali news today, Bokaro ki latest news, naxal encounter Bokaro, Cobra commando action Jharkhand, bokaro news, bokaro naxal news, bokaro naxal encounter, झारखंड नक्सली मुठभेड़, लुगू पहाड़ नक्सली, bokaro latest news in Hindi, Jharkhand naxal attack, Naxal update 2025

बोकारो, झारखंड – झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सुरक्षा बलों के बड़े अभियान में अब तक 9 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। यह मुठभेड़ सोमवार सुबह लालपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ इलाके में शुरू हुई थी, जहां झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक के दस्ते से भिड़ंत
मुठभेड़ 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही थी। प्रारंभिक सूचना में 5 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब ताजा अपडेट के अनुसार 9 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली ‘विवेक’ के दस्ते से जुड़े थे।

यह भी पढ़े : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा Bokaro: एक करोड़ के इनामी नक्सली समेत 8 ढेर, मुठभेड़ जारी

सर्च ऑपरेशन अब भी जारी, हथियारों का जखीरा बरामद
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अब तक कई अत्याधुनिक हथियार, देसी बम, डेटोनेटर, कारतूस, नक्सली साहित्य और दवाइयां बरामद की गई हैं। जंगल और पहाड़ी इलाकों में अब भी कुछ नक्सलियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है, इसलिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

बड़ी सफलता मान रहा है पुलिस महकमा
पुलिस मुख्यालय ने इस ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी बताया है। अधिकारियों के अनुसार यह न केवल नक्सलियों की ताकत को कमजोर करने वाला है, बल्कि भविष्य में उनके मनोबल को भी तोड़ने वाला साबित होगा। डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई बेहद अहम है।

स्थानीय लोगों में राहत और भरोसा
इस बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में राहत की भावना देखी जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की है ताकि नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More