चतरा। सदर थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव के समीप रात दो टेंपो के आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक बिरहोर महिला की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों में महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं। मृतका बसंती बिरहोर हंटरगंज थाना क्षेत्र के जोलडीहा गांव की रहने वाली थी। घटना सोमवार देर रात की है। घायलों में जोलडीहा गांव के ही पिंटू बिरहोर की पत्नी सन्नी बिरोहर, पृथ्वी बिरहोर का पुत्र महेंद्र बिरहोर, प्रतापपुर थाना क्षेत्र के रूपलाल यादव का पुत्र हरदेव यादव व सदर थाना क्षेत्र के लिपदा गांव निवासी परमेश्वर राम का पुत्र प्रदीप कुमार का नाम शामिल है। इस दुर्घटना में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। शेष अन्य तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतका के परिजनों ने बताया कि सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा गांव में झाड़-फूंक कराने के लिए टेंपो से गई हुई थी। लेकिन बगरा से चतरा लौटने के दौरान सदर प्रखंड के कुंदरी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही टेंपो के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बिरहोर महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतका के परिजनों ने बताया कि उसके पति की कुछ दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी। मृतिका के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके भरण पोषण के लिए अब कोई नहीं बचा है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!