बिग बॉस 19: अरमान मलिक ने अमाल मलिक को दी तान्या मित्तल से दूर रहने की सलाह

by PragyaPragya
बिग बॉस 19: 'तान्या मित्तल से दूर रहो...', घर में घुसते ही अरमान मलिक ने भाई अमाल को क्यों दी ये सलाह | Bigg Boss 19 Armaan Malik big advice to his brother Amaal asking him to stay away from Tanya Mittal

‘बिग बॉस 19’ का आज का एपिसोड: भावनाएं, ड्रामा और नए समीकरणों से भरपूर

‘बिग बॉस 19’ में फैमिली वीक का रोमांच अपने चरम पर पहुँच गया है। दर्शकों के लिए खास पल का इंतज़ार ख़त्म हुआ, जब प्रसिद्ध संगीतकार अमाल मलिक ने अपने बड़े भाई अरमान मलिक से एक भावुक मुलाकात की। आज जारी किए गए प्रोमो ने फैंस की आंखों में आंसू ला दिए। जैसे ही अरमान घर में प्रवेश करते हैं, वो अपने भाई के लिए ‘कौन तुझे’ गाना गाते हैं।

दोनों भाई एक-दूसरे को गले लगाते हैं और महीनों बाद मिलकर भावुक हो जाते हैं। यह क्षण सच में फिल्मी सीन जैसा लगता है। गले मिलने के बाद, अरमान अमाल की तारीफ करते हुए कहते हैं, “तु वही है जो तु है। तुने अपने सारे रंग दिखा दिए, बहुत अच्छा खेल रहा है भाई।” लेकिन असली मोड़ तब आता है जब वो घर के अंदर चल रही दोस्तियों और राजनीति पर चर्चा करते हैं।

अरमान ने अमाल को दी महत्वपूर्ण सलाह

अरमान ने अपने छोटे भाई को घर की राजनीति को समझाते हुए विशेष रूप से तान्या मित्तल से सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट कहा, “तान्या ने मेरे साथ जो बातें कीं, वो मेरे खिलाफ थीं। शुरुआत में तुम दोनों की दोस्ती ठीक थी, लेकिन अब जो चल रहा है, वो मुझे बिलकुल पसंद नहीं। मेरी सलाह है – तान्या से दूर रहो!” अमाल ने चुपचाप सुना, लेकिन उनके चेहरे के भाव यह बताते हैं कि भाई की बात उनके दिल तक पहुँच गई है।

फैमिली वीक में जिस प्रकार के रिश्तेदार आए हैं, उन सभी के आने से खेल में नया मोड़ आया है। अब देखने यह है कि अरमान की दी हुई सलाह अमाल के खेल को कैसे प्रभावित करेगी। क्या अमाल तान्या से दूरी बनाए रखेंगे? या फिर वे अपने विचार को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करेंगे?

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

Your Opinion on this News...

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More