शिव ठाकरे को पीछे छोड़ते हुए एमसी स्टैन बिग बॉस के 16वें सीजन के विजेता बन चुके हैं. उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी के साथ उन्हें एक हुंडई आई10 नियोस कार और 31 लाख 80 हजार रुपये भी मिले हैं.
- Bigg Boss 16 Winner: एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनरशिव ठाकरे को पीछे छोड़ते हुए एमसी स्टैन बिग बॉस के 16वें सीजन के विजेता बन चुके हैं. उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी के साथ उन्हें एक हुंडई आई10 नियोस कार और 31 लाख 80 हजार रुपये भी मिले हैं.
- 13 Feb 2023 12:20 AM (IST)Bigg Boss 16 Winner: एमसी स्टैन या फिर शिव ठाकरे?बिग बॉस 16 के विनर की रेस में अब सिर्फ एमसी स्टैन और शिव ठाकरे बचे हैं. अब देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि दर्शकों ने किसे बिग बॉस के इस सीजन का विनर चुना है.
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!