इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएएम) राँची में शैक्षणिक सत्र “आरंभ”, फ्रैशर्स स्वागत समारोह का सफल आयोजन
रांची। इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट(आई एच एम) राँची में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के छात्रों के लिए फ्रैशर्स डे का आयोजन किया गया l फ्रैशर्स डे के विशिष्ठ अतिथि के रूप में अंकुश कसेरा, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर एवं श्रीमती पूजा लकड़ा, मिस झारखंड क्वीन, 2019, सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी तथा गणमान्य उपस्थित रहें l फ्रेशर दिवस समारोह की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार एवं उपस्थितगंणो द्वारा दीप्रजावलन तथा छात्रों द्वारा गणेश वंदना पर प्रस्तुत नृत्य से की गयी l तत्पश्चात संस्थान के प्राचार्य द्वारा विशिष्ठ अतिथियों को सम्मानित किया गया l इसके बाद सुश्री पूजा लकड़ा द्वारा आईएचएम रांची का आभार व्यक्त किया साथ हीं अपने द्वारा बनाए गए नागपुरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसे सबने काफी सराहा एवम अंकुश कसेरा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा फोटोग्राफी को झारखंड में प्रोन्नति करने पर जोर दिया एवं आयोजित इस सफल कार्यक्रम की सराहना भी की l फ्रेशेर्स दिवस के दौरान संस्थान के छात्रों द्वारा हास्य शायरी, सामूहिक नृत्य, गीत गायन तथा रैम्पवॉक जैसे रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसे सभी के द्वारा सराहा गया l छात्रों के संचार कौशल,बुद्धि तत्परता, व्यक्तित्व एवं रैंप वाक, प्रश्न उत्तर राउंड के अंक के आधार पर जजों द्वारा मनीष कुमार राज को मिस्टर फ्रेशर एवं बिदिशा रे को
मिस फ्रेशर 2022 तथा क्राफ्ट्स कोर्स के लिए विकाश खलखो को मिस्टर फ्रेशर चुना गया l
लक्ष्य का सफर हुआ आरंभ : प्रिंसिपल
संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार के द्वारा मिस्टर एवं मिस फ्रेशेर्स को बधाई देते इस कार्यक्रम के लिए सभी छात्रों के द्वारा किये गए कड़ी मेहनत को भी सराहा साथ ही विशिष्ठ अतिथि के कड़ी मेहनत एवं सफल कार्यों को साझा भी किया तथा छात्रों को वर्ष 2022 के थीम “आरंभ” की तरह अपने लक्ष्य की ओर निरंतर मेहनत को आरंभ करने का निर्देश दिया।