रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय 20 से 22 फरवरी तक गिरिडीह के पारसनाथ में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए आज सुबह रांची पहुंचे। रांची हवाईअड्डे पर कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,एआईसीसी सदस्य अजय कुमार दूबे, शशिभूषण,ज्योति सिंह मथारु समेत अन्य नेताओं-कार्यकत्तार्ओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर अविनाश पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष मंथन किया जाएगा। इस चिंतन शिविर में संगठनात्मक मजबूत, राज्य में सरकार और संगठन के बीच समन्वय तथा अन्य समस्याओं समेत सभी विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता-कार्यकर्त्ता झारखंड के हित के बारे में सोच-विचार करेंगे और उस निर्णय के मार्गनिर्देशन में पार्टी आगे बढ़ेगी। कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि इस चिंतन शिविर में सभी प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है। सरकार की सफलताओं को लेकर भी चिंतन शिविर में बातचीत होगी और पार्टी तथा संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर चिंतन के लिए होता है। झारखंड के शीर्ष पार्टी नेताओं को चिह्नित करके बुलाया गया है। संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य में सरकार की सफलता समेत सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने बताया कि तीन दिवसीय चिंतन शिविर में राष्ट्रीय नेताओं के भी भाग लेने की संभावना है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के वरीष्ठ नेता के.राजू एवं सदस्यता अभियान प्रभारी प्रकाश जोशी कल भाग लेने पारसनाथ आयेंगे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!