Table of Contents
बिहार सरकार ने तीन नए विभागों का सृजन किया
पटनाः बिहार सरकार ने हाल ही में **तीन विभागों** की स्थापना की है। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों के बीच विभागों का उचित बंटवारा किया। मुख्यमंत्री ने सिविल विमानन विभाग अपने पास रखा है, जो कि पहले से उनके अधीन रहा है।
मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण
बिहार के किशनगंज में हलवा खाने के बाद 16 छात्राओं के बीमार होने से एक अराजकता पैदा हो गई। उच्च शिक्षा विभाग का प्रभार शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को दिया गया है, जो जदयू के कोटे से मंत्री हैं। भाजपा के संजय सिंह टाइगर को **युवा रोजगार एवं कौशल विभाग** का मंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अब सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और सिविल विमानन विभाग शामिल हैं।
नए मंत्री और उनके विभाग
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं विज्ञान, प्रावैधिकी तथा तकनीकी शिक्षा विभाग का भी प्रबंधन करेंगे। पहले श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग देख रहे संजय सिंह टाइगर को नवसृजित युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन एवं नव सृजित कला एवं संस्कृति विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, सुरेंद्र मेहता को डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!