हजारीबाग। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के बेडम में लगाए जा रहे सोलर जलमीनार में भारी अनियमितता बरती जा रही है। यह शिकायत ग्रामीणों ने टाटीझरिया बीडीओ शाइनी तिग्गा से की है। बीडीओ को दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि बेडम में लगाए जा रहे जलमीनार का फाउंडेशन गलत तरीके से दिया जा रहा है। यही कारण है कि टावर सही तरीके से नहीं बैठ रहा है। ठेकेदार द्वारा टावर नहीं बैठने पर उसे गैस कटर और हथौड़ा का इस्तेमाल कर जबरन बैठाया जा रहा है। प्राक्कलन के अनुसार पाइप बिछाने के लिए गहरा नहीं किया जा रहा है। इससे पाईप कभी भी टूट सकता है। सरकार द्वारा हर घर में पानी पहुंचाने का जो लक्ष्य रखा गया है। वह संवेदक व विभाग की लापरवाही के कारण अधूरा रह जायेगा। इसके लिए ग्रामीणों ने बीडीओ से जलमीनार निर्माण कार्य का जांच-पड़ताल कर कार्यवाही करने और निर्माण कार्य में सुधार लाए जाने का अनुरोध किया है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!