रांची | राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित कांके रिजॉर्ट में शनिवार की रात सिंगर गुरु रंधावा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद आयोजक ब्लू स्टोन और रिजॉर्ट के स्टॉफ के बीच मारपीट हुई थी. इस मारपीट में ब्लू स्टोन के संचालक संजीव सिंह के बेटे को गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने कांके थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है |
ब्लू स्टोन कंपनी के ओनर संजीव सिंह ने न्यूज विंग को बताया कि रिजॉर्ट संचालक डी के सिंह के लोगों ने कार्यक्रम में दौरान काफी मनमानी की. करार को ताक पर रखते हुए खुद ही शराब परोसने लगे. इस बात पर कहासुनी हुई तो कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनके बेटों के साथ जो कि 17-18 साल के हैं गुंजन सिंह और अमित रंजन उर्फ राहुल ने जमकर पीटा. हमारे दो कारों को कांके रिजॉर्ट के गुंड़ों ने जब्त कर लिया है। और सामान के साथ-साथ सोने का चेन भी छीना.
संजीव सिंह कांके थाना प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि पुलिस पूरे मामले में एकतरफा कार्रवाई कर रही है. मारपीट करने में राहुल सिंह ओर गुंजन सिंह के अलावा चालीस से पचास लोग शामिल थे. पूरे मामले पर जब न्यूज विंग संवाददाता ने कांके थाना प्रभारी ओर आरोपी गुंजन सिंह का पक्ष लेना चाहा तो दोनों ने फोन नहीं उठाया.
कांके अंचल के जिस इलाके में कांके रिजॉर्ट है, उस क्षेत्र का विवादों से गहरा नाता हमेशा बना रहता है. जिस जीएस कंस्ट्रक्शन पर यह रिजॉर्ट बना हुआ है, उसी साइट पर पूर्व डीजीपी डीके पांडे पर करीब 50 डिसमिल भूईहरी जमीन खरीदने का आरोप लगा था. इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. जांच होता रहा और उनका आलीशान बंगला बनकर खड़ा होते चला गया. हालांकि अब यह मामला कोर्ट में है. वहीं रिंग रोड के दूसरी तरफ बीएयू से सटे जुमार नदी की जमीन पर ही अतिक्रमण कर रिवर व्यू के नाम का कंस्ट्रक्शन साइट तैयार कर दिया गया. जमीन माफिया की उसक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस रिवर व्यू की जांच एसीबी से सरकार करवा रही है. उसका नाम बदल ही बदल दिया गया. अब उसे Institute of Health Science (IHS) के नाम से जाना जाता है. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से पूरे साइट का सीमांकन कराने का निर्देश दिया गया है.

