विरोध में आक्रोशित लोगों ने रामगढ़-बोकारो एनएच-33 को तीन घंटें किया जाम
रामगढ़। चितरपुर के मरंगमरचा गांव में सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बताया गया कि मगरमरचा निवासी छात्र रवि कुमार, पिता जगदीश महतो, राधा कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल का कक्षा सात का छात्र था। वह सुबह आठ बजे अपने घर से साईकिल से स्कूल जा रहा था। इसी बीच रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग 23 के चितरपुर के मरंगमरचा गांव के समीप ही एक ट्रक एलपी खऌ02अ88614 के चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रजरप्पा थाना प्र•ाारी हरिनन्दन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इस दुर्घटना के कारण रामगढ़-बोकारो मार्ग लग•ाग 3 घंटे तक बाधित रहा। जिला प्रशासन और पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम को हटाया। तब जाकर आवागमन सामान्य हुआ। इससे पहले सड़क जाम के कारण बोकारो से रामगढ़ आने वाले और रामगढ़ से बोकारो की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। इससे वाहनों की कई किलोमीटर तक कतार लग गयी थी।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!