Home » धनबाद उपायुक्त कार्यालय में लगी भीषण आग…

धनबाद उपायुक्त कार्यालय में लगी भीषण आग…

by Vidya Singh
धनबाद उपायुक्त के नए भवन में लगी आग, कर्मचारी ने धुआं देखकर दमकम विभाग को दी सूचना

📌 गांडीव लाइव डेस्क:

धनबाद में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के नए भवन में आग लगने की घटना ने हलचल मचाई। आग का मुख्य केंद्र दूसरे तल पर स्थित **पैनल रूम** था, जो पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। इसके परिणामस्वरूप पैनल रूम के बाहर की दीवारें भी काली पड़ गईं।

कोई हताहत नहीं, पर बिजली ठप ⚡

इस घटना में किसी प्रकार का जनहानि नहीं हुआ, लेकिन पूरी इमारत की बिजली काट दी गई है। आग लगने का मुख्य कारण **बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट** बताया जा रहा है। घटनास्थल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा के अवकाश के बाद जब कर्मचारी स्वच्छता कार्य के लिए पहुंचे, तभी धुएं का आवेग देखा गया।

दमकल ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया 🔥🚒

फौरन इस आग की सूचना अधिकारियों एवं झारखंड अग्निशमन सेवा को दी गई। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे भवन की बिजली काटने के बाद आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया। लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पूरे पैनल रूम का नुकसान हो गया।

दूसरे तल पर स्थित पुलिस कार्यालय भी प्रभावित 🚓

उपायुक्त के नए भवन के दूसरे तल पर **एसएसपी** समेत धनबाद पुलिस के विभिन्न कार्यालय स्थित हैं। घटना के दौरान उस स्थान पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं था। भवन के पहले तल पर **डीसी आदित्य रंजन** और तीसरे तल पर **डीडीसी सादात अनवर** का कार्यालय है। समय पर आग पर नियंत्रण पाने के कारण बड़े हादसे से टल गया।

उपायुक्त ने जांच की

घटना के बाद उपायुक्त आदित्य रंजन तुरंत कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जले हुए पैनल रूम का निरीक्षण किया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।

धनबाद में यह आग लगने की घटना प्रशासनिक कार्यों में व्यवधान डालने वाली है, लेकिन सौभाग्य से किसी भी प्रकार का जनहानि नहीं हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More