जेपीएससी मामले में सीएम ने सदन में कहा दलित-आदिवासी बच्चे आगे बढ़ रहे हैं, तो
रांची। शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेपीएससी मामले में आज सदन में जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में पहली बार इस सरकार ने नियम के तहत पीटी परीक्षा ली है। इस परीक्षा में बड़े पैमाने में दलित आदिवासियों के बच्चे पास हुए हैं। जिससे मनुवादी सोच वाले भाजपा नेता के पेट में दर्द हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो हम ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई जेपीएससी में धांधली की बात उठाते रहे हैं। भाजपा सरकार ने अपने 5 सालों में जेपीएससी एग्जाम नहीं करा पायी। हमारी सरकार ने पहली बार नियमानुसार जेपीएससी परीक्षा ली है। जिसमें बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी पीटी में शामिल हुए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपीएससी अपना इंडिपेंडेंट बॉडी है। अब तक पुरानी सरकार के हस्तक्षेप की वजह से जेपीएससी पर प्रश्नचिन्ह लगा है। इस बार कराये गये एग्जाम में हमारी सरकार ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया है। अगर ऐसा है तो यहां के 81 विधायकों मेंं से कोई भी विधायक इसकी पुष्टि कर दें।

