कई टेनों के मार्ग बदले, दुर्घटना राहत यान मौके पर पहुंची जारी है राहत कार्य
धनबाद। धनबाद रेल मंडल के कोडरमा रूट पर एक बार फिर हादसा हुआ है। कोडरमा से गया की ओर जा रही मालगाड़ी टनकुप्पा स्टेशन के पास बेपटरी हो गयी। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सोमवार देर रात मामलगाड़ी के बेपटरी होने से अप तथा डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा। ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित किया गया है। सीपीसी नामक मालगाड़ी सोमवार की रात कोडरमा से गया की तरफ जा रही थी। इस दौरान अचानक मालगाड़ी की तीन वैगन बेपटरी हो गये। घटना अप लाइन पर मध्य रात्रि करीब 3:15 बजे पोल नंबर 449/07 के निकट पॉइंट नंबर 51/एबी के पास की है। जिससे अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। धनबाद रेल कंट्रोल के कर्मचारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से अप तथा डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रुकवा दिया गया। विभागीय निर्देश पर गोमो तथा गया से टीम को घटनास्थल पर भेजा गया।
परेशान यात्री गोमो स्टेशन में ही उतर गये
रेलवे के कर्मचारी बेपटरी हुए वैगनों को पटरी पर लाने के लिए रात से ही युद्ध स्तर पर जुटे हैं। टेÑन संख्या 12321 अप हावड़ा मुंबई मेल काफी देर गोमो स्टेशन पर रुकी रही। उक्त ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने की सूचना मिली। खबर है कि लगभग दो सौ रेल यात्री गोमो स्टेशन पर उतर गए। इन लोगों ने सड़क मार्ग से ही यात्रा करना आसान समझा।
कई ट्रेनों का मार्ग किया गया परिवर्तन
अपने प्रारंभिक स्टेशन से 26 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तिन वाया नेसुचबो गोमो-धनबाद-प्रधान खंटा-कुलटी-झाझा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर किया गया है।
ये टेन चलेंगी परिवर्तित रूट से
ट्रेन नंबर 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस, टेÑन नंबर 12311 हावड़ा-कालका मेल, ट्रेन नंबर 12938 हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12825 रांची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस शामिल है।
इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया
ट्रेन नंबर 13305/13306 धनबाद-डेहरी आॅन सोन-धनबाद इंटससिटी और ट्रेन नंबर 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!