रांची। लोहरदगा में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर राज्य सरकार चौतरफा घीर गई है। विपक्ष ने फिर से राज्य की हेमंत सरकार को लेकर महिला सुरक्षा के मसले पर घेरा है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरकार महिला सुरक्षा के मोर्चे पर विफल साबित हुई है। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध नहीं थम रहा है, लेकिन प्रदेश के मुखिया भाषण बाजी करने में व्यस्त है उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का खौफ खत्म हो गया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोहरदगा में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की दर्दनाक घटना हुई है। झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि लगता है कि अपराधियों के मन में कानून का खौफ खत्म सा हो गया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपराधी बेलगाम होकर घूम रहे हैं, बता दे कि हालिया शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर खूब निशाना साधा था। दरअसल शीतकालीन सत्र की शुरूआत से पहले 17 दिसंबर को साहिबगंज के बोरिया प्रखंड स्थित मोमिन टोला एक युवती का विचित्र लाश मिली थी। आदिम पहाड़िया जनजातीय समुदाय की युवती रेबिका पहाड़ी की हत्या कर उसके शव के 20 से भी ज्यादा टुकड़े बरामद किए गए थे। मामले की जांच एसआईटी कर रही है। ताजा मामले की बात करें तो लोहरदगा के कुरु थाना क्षेत्र अंतर्गत 19 वर्षीय आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि घटना वाले दिन में अपने एक परिचित के साथ गांव में खेत में बातचीत कर रही थी। तभी वहां 8-10 की संख्या में युवक पहुंचे और परिचित को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद खेत में आधा किलोमीटर दूर ले गया बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़ित को बेहोश की हालात में खेत में ही छोड़कर फरार हो गए थे। गौरतलब है कि पिछले करीब 8 महीने से महिला सुरक्षा को लेकर राज्य में सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है। इस वर्ष अगस्त महीने में दुमका में एक युवती को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। दुमका में एक युवती की हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया गया था। चाईबासा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!