दो सप्ताह से मिल रही थी जान मारने की धमकी
बाइक चला रहा था बॉडीगार्ड, पीछे से अपराधियों ने मार दी गोली
रांची | आईपीएस नटराजन पर यौन शोषण का केस कर चर्चा में आई सुषमा बड़ाइक पर आज दिनदहाड़े गोली चलाई गई है। अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने सुषमा बड़ाइक को गोली मारी है। यह घटना मंगलवार सुबह की है, जहां बाइकसवार तीन अपराधियों ने बॉडीगार्ड के साथ जा रही

सुषमा बड़ाइक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को मेडिका में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
आज हाईकोर्ट में होनी थी सुनवाई
बताया जा रहा है कि झारखंड हाई कोर्ट में आज सुषमा बढ़ाई के मामले की सुनवाई होनी थी जिसमें वह खुद अपना पक्ष रखने वाली थी। बताया जा रहा है कि दानिश रिजवान, नाजिर और नीरज सिन्हा दो सप्ताह से लगातार सुषमा को केस उठाने की धमकी दे रहे थे। धमकी देकर कह रहे थे कि केस उठा लो नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। आशंका जताई जा रही है कि केस नहीं मैनेज करने के विवाद में ही अपराधियों ने गोली मारी है।अपराधियों ने तीन गोली चलाई थी जिसमें एक गोली उनको पार कर निकल गई, जबकि दूसरी गोली शरीर में कहीं फंसी हुई है।सीसीटीवी फुटेज में कैद तीन अपराधियों में से एक अपराधी को सुषमा बड़ाईक ने पहचान कर ली है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!