भदानी नगर ओपी अंतर्गत मतकामा चौक के पास पतरातु तरफ से आने वाले रोड पर BREJA CAR दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके करण उसमे आग लग गई l कार पर तीन व्यक्ती सवार थे तीनों सुरक्षित भुरकुंडा सेवा सदन पहुंचाया गया l
रामगढ़ जिला: भदानीनगर ओपी क्षेत्र फोरलेन पतरातु से भुरकुंडा की और तेज रफ्तार से आ रही ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर पेड़ मे जोरदार धक्का मार दिया जिससे कार में बैठे सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। कार भी पूरी तरह जल कर राख हुआ। गाड़ी का रफ्तार टकराव इतना जोरदार था कि पेड़ भी पुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया पेड़ का जड़ तक उखड़ गया। भुरकुंडा की और आ रही कार उल्टा पतरातु दिशा की और मुड़ गया। मौके पर भदानीनगर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची।
सभी को नजदीकी अस्पताल रेफर किया गया मिली जानकारी अनुसार सभी रामगढ़ अरगड्डा सिरका के बताएं जा रहें हैं 1- प्रवीण कुमार 2-राम कुमार 3- अमन कुमार है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!