रांची | हार्ट सेंटर लालपुर रांची में वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर निशुल्क परामर्श एवं मुफ्त ईसीजी का आयोजन किया गया था इस आयोजन में रांची के जाने माने एवम प्रसिद्ध डॉक्टर एस.के. पाल के तत्वाधान में डॉक्टर अनुपम सिंह, DM Cardiology एवं डॉ विनय कुमार, DM Cardiology ने 167 लोगों का मुफ्त ह्रदय जांच एवं ईसीजी कि गई।
इस अवसर पर हार्ट सेंटर के द्वारा पूरे 1 माह के लिए जांच पर विशेष छूट की घोषणा की गई है। आने वाले लोगों की प्रतिक्रिया बहुत ही सकारात्मक थी और उन्हें दिल से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान की गई। जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव के लिए भी उन्हें सुझाव दिया गया।
हार्ट सेंटर ने यह भी घोषणा की कि यहां पर हर कुछ समय के बाद इसी प्रकार की मुफ्त जांच की व्यवस्था की जाएगी।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!