गवर्नर और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, कहां करेंगे परिजनों का हर संभव मदद
रांची। सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार आज शहीद हो गए। इलाज के क्रम में राजधानी के मेडिका अस्पताल में आज उन्होंने अंतिम सांसे ली। सीआरपीएफ कैंप धुर्वा में शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प माला चढ़ाकर गवर्नर रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि रविवार को चतरा जिले के प्रतापपुर एवं कुंदा सीमा पर नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान चितरंजन कुमार गोली लगी थी। घायल होने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए तत्काल हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कराकर रांची लाया गया तथा बरियातू स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया था।
राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर सीआरपीएफ (190 बटालियन) के शहीद जवान श्री कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद जवान श्री कुमार के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा गहरी संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना ईश्वर से की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री चितरंजन कुमार के शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!