महाराष्ट्र के जालाना में आयकर विभाग एक कारोबारी के ठिकानों रेड चर्चा का विषय बन गया है. करीब आठ दिनों तक चली इस रेड में करीब 390 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जब्त की गई. रेड के लिए 120 गाड़ियों से आयकर विभाग के 260 अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न ठिकानों पर पहुंचे थे. रेड में 58 करोड़ रुपए नकद, 32 किलो सोने के आभूषण, 16 करोड़ मूल्य के हीरे, मोती मिले. करीब एक दर्जन नोट गिगने वाली मशीन की मदद ली गई और कैश गिनने में लगभग 13 घंटे लगे.
आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की आशंका के मद्देनजर जालाना में स्टील कारोबारी व रियल एस्टेट से जुड़े व्यवसायी ठिकानों पर छापेमारी की थी. एक से आठ अगस्त तक छापेमारी चली. बताया जाता है कि शुरुआती जांच में आयकर विभाग के हाथ कुछ नहीं लगी. बाद में विभाग की टीम जालाना से करीब 10 किमी दूर एक फार्महाउस पहुंची. वहां कार्रवाई शुरू करते ही टीम की आंखें फटी की फटी रह गई. यहां एक अलमारी के नीचे, बेड के अंदर और एक अन्य अलमारी में थैलों में रखेरखे नोटों के बंडल मिले. कपड़े की 35 थैलियों में नोटों के बंडल रखे गए थे.
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!