राजधानी में 9 अगस्त को मुहर्रम महीने की 10वीं तारीख है. इस दिन मुहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा. साथ ही इसी दिन विश्व आदिवासी दिवस का भी कार्यक्रम निर्धारित है. इसको लेकर 9 अगस्त की सुबह 6.00 बजे से रात 12.00 बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री रहेगी. (विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर) इसके अलावा सभी रूट से आने वाले वाहनों का स्थान तय कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी निर्देश के तहत तय स्थान पर ही उक्त रूट से आने वाले वाहनों को आने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, 9 अगस्त को शहर के अंदर मेन रोड सहित विभिन्न सड़कों में जरूरत के अनुसार वाहनों का आवागमन बंद किया जा सकता है.
बड़े वाहनों का यहां से यहां तक आवागमन होगा
- कांके से रांची (भाया बोडेया) – बोडेया
- चाईबासा, खूंटी से रांची- तुपुदाना
- गुमला, सिमडेगा से रांची (भाया अरगोड़ा)-कटहलमोड़
- पलामू, लोहरदगा से रांची- तिलता चौक
- गुमला, सिमडेगा से रांची- आईटीआई बस पड़ाव
- जमशेदपुर से रांची- दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम
- जमशेदपुर से रांची (भाया सदाबहार चौक) – सदाबहार चौक, नामकुम
- कांके, पतरातु से रांची- लॉ यूनिवर्सिटी कांके रोड
- बुटी मोड़ से रांची (भाया बरियातु)- बुटीमोड
- खेलगांव से कोकर खेलगांव मोड़
शहर के इन सडकों पर वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा
- बहुबाजार से कर्बला चौक मार्ग
- रतन पी.पी. से कर्बला चौक मार्ग
- काली मंदिर से कर्बला चौक मार्ग
- मिशन चौक से कर्बला चौक मार्ग
- रेडियम चौक से मेन रोड
- सुजाता चौक से मेन रोड 7. बहु बाजार से मेन रोड
- प्लाजा चौक से मेन रोड 9. मिशन चौक से मेन रोड
- शहीद चौक से मेन रोड
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!