मधेपुरा में पति ने अपनी पत्नी और बेटी का सिर काटकर बेरहमी से हत्या करदी . इतना ही नहीं पत्नी का सिर लेकर आरोपी अपने ससुराल पहुंचा और घर से 200 मीटर की दुरी पर एक पुलिया पर सिर रखकर फरार हो गया . कटे सिर के निचे एक पर्ची भी रख दिया . मधेपुरा में आरोपी के घर में पत्नी और बेटी का धड़ पड़ा था . बताया जाता है कि पत्नी के अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने वारदात को अंजाम दिया है .

कटे हुए सिर को मोर्निंग वाक पर निकले लोगो ने देखा , जिससे पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई . इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुचकर महिला का कटा सिर को अपने कब्ज़े में लेकर उसके ससुराल पहुंची तो वह पड़े धड़ को देखकर दांग रहगे , वही बगल में बेटी की भी लाश पड़ी हुई थी . इस पुरे मामले में पुलिस गहनता से जाँच में जुट गई है , फिलहाल आरोपी फरार है .
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!