विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन विष्णु भैया मेमोरीयल फ़ाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट की। इस मौक़े पर चमेली देवी ने कहा की जामताड़ा विधानसभा के विभिन्न मुद्दों को लेकर वे मुख्यमंत्री से मिली है। उन्होंने कहा कि मेरे आग्रह पर मुख्यमंत्री ने जामताड़ा नगर को कई योजनाओं का लाभ दिया है परंतु इन योजनाओं में भारी अनियमित्ता बरती जा रही है। पेयजल आपूर्ति के लिए आयी योजनाओं में संवेदक मनमानी कर रहे है।

वही सतसाल शवदाह गृह निर्माण के विषय में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय चौबे को आवेदन देकर नए सिरे से जाँच की माँग की हूँ। इसी के साथ जामताड़ा विधानसभा के कई अन्य विषयों पर भी बात हुई जो आने वाले समय में सामने आएगी। इसके साथ ही चमेली देवी ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कई अन्य विभागीय मंत्रियों से भी मिलकर जामताड़ा की पेयजल व बिजली की समस्याओं से सम्बंधित आग्रह पत्र उनको सौंपी हूँ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत के सभी योजनाओं का ऑडिट जल्द होगा और जो भी दोषी होंगे उनपर कार्यवाही की जाएगी। चमेली देवी ने कहा की बहुत जल्द झारखण्ड सरकार के कुछ मंत्रीगण का दौरा जामताड़ा में होने वाला है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!