महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना (प्रभारी सीपी एंड डीटी टीम) द्वारा ट्रेन नंबर 13352 एलेपी-धनबाद एक्सप्रेस में भांग (गांजा) के अवैध परिवहन के संबंध में सूचना मिलने पर आरपीएफ़ मुरी के इंस्पेक्टर रूपेश कुमार के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद हसमुद्दीन उम्र लगभग 34 साल, पुत्र मोहम्मद इसराइल, निवासी -गिरिडीह, झारखंड बताया तथा उसके पास रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि बैग में भांग (गांजा) था और वह रायगढ़ (ओडिशा) से अवैध रूप से खरीद कर गिरिडीह में बेचने के लिए ले जा रहा था। बाद में बरामद सामग्री 59 किलो गांजा लगभग अनुमानित कीमत 5,90,000 रुपये था की आरपीएफ़ सहायक सुरक्षा आयुक्त/मुरी, श्री अजय शंकर की उपस्थिति में जब्ती गवाहों के सामने जप्ती की गई तथा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जप्त गांजे के साथ जीआरपी मुरी को भेज दिया गया।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!